Jio: 1000 रुपये का यह 4G फोन बिकना हुआ शुरू, जानें फीचर्स और कहां से खरीद सकेंगे
Jio: भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने कुछ समय पहले देश में सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च किया था, जियो ने इसे Jio Bharat V2 नाम से मार्केट में उतारा था, अब इस फोन की ऑनलाइन खरीदारी शुरू हो चुकी है और लोग ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मोड के माध्यम से खरीद रहे हैं। कंपनी ने इस सस्ते 4G कीपैड फोन उन लोगों के लिए पेश किया है जो अभी भी 2G और 3G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ले सकेंगे ओटटी कंटेंट का आनंद
रिलायंस जियो ने अपने इस कीपैड फोन में कई खास फीचर दिए हैं, बता दे इस फोन में 1.77-इंच टीएफटी डिस्प्ले दी गई है, वही फोटोस खींचने के लिए इसमें एलईडी फ्लैश की लाइट के साथ 0.3MP का कैमरा भी दिया गया है, वही बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है जो कई दिनों तक स्टैंड बाय रह सकती है।
4G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस कीपैड फोन को जियो ने कार्बन के साथ मिलकर डेवलप किया है। जिओ के इस सस्ते 4G कीपैड फोन को ब्लू और ब्लैक दो कलर में खरीदा जा सकता है। यह फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है,
वही आप इस 4G कीपैड फोन में जियो सिनेमा के जरिए ओटटी कंटेंट का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा जियो सावन के जरिए इसमे म्यूजिक सुन सकते है और जियो पे के जरिए इसमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।
यहां से खरीदा जा सकता जियो भारत वी-2
यदि आप जियो के Bharat V2 स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे जियो के स्टोर्स और जियोमार्ट से खरीदा जा सकता हैं। read more