Jawan Movie Collection Day 1: शाहरुख खान ने रचा इतिहास, तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड, बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बनी जवान
Jawan Movie Collection Day 1: शाहरुख खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वही बॉलीवुड के असली किंग है। बीते दिन जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकार्ड को मिट्टी में मिला दिया और इसी के साथ यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
शाहरुख खान की जवान फिल्म ने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में न सिर्फ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की ‘ग़दर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओ माय गॉड 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को भी बहुत बुरी तरह से पिछड़ा है।
एटली कुमार द्वारा निर्देशित जवान को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसने देश में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आईए जानते हैं कि जवान ने अपने पहले दिन कितने रुपए की कमाई की है।
Jawan Movie First Day Box Office Collection?
शाहरुख खान की इस साल की मच अवेटेड फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज की गई और इसमें पहले ही दिन इतिहास रास्ते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस से 75 करोड रुपए की तगड़ी कमाई की, इसी के साथ देश में करीब 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन रही है।
शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, शाहरुख खान और सानिया मल्होत्रा जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी से ही 63 से 65 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। बता दे शाहरुख की ‘पठान’ फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और वह सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी लेकिन अब शाहरुख ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। और पढ़ें