IQOO Z10 Turbo: Iqoo लॉन्च करने जा रही है 7600mAh की बरी बैटरी के साथ अपना एक और फोन
अगले ही महीने iqoo होम चीन मार्केट में अपना नया फोन iQOO Z10 और iQOO Z10 Turbo लॉन्च करने की तैयारी मे लगी है। iqoo अपने इस फोन के स्टैंडर्ड मॉडल मे mediatek dimensity 8400 का पॉवरफूल चिपसेट लागा सकती है, साथ ही इसके टॉप मॉडेल मे लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर लगा सकती है।
iQOO Z10 Turbo के स्पेसिफिकेशंस
IQOO Z10 Turbo: लीक से पता चला है की फोन का नाम के बारे मे नहीं बताया गया है लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानकारी मिली है।

Battery
7,600mAh की बरी बैटरी दी जा सकती है iQOO Z10 Turbo मे 7,600mAh की बैटरी है तो इसको चार्ज करने के लिए भी तो फास्ट चार्जर चाहिए इसीलिए iqoo इस फोन के साथ दे सकती है 90W का सुपर फास्ट चार्जर, बरी बैटरी होने के कारण यह आपको 2 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।
DISPLAY
iQOO Z10 Turbo मे 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले के साथ 1.5k रेजोल्यूशन दे सकती है जो की शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के साथ हाई ब्राइटनेस देगी।
CAMERA
इस फोन के फ्रन्ट मे 16mp का सेल्फ़ी कैमरा और बैक मे 50+2mp का ड्यूल-कैमरा सेटअप देने की संभावना है। जो की शानदार VIDEO QUALITY के लिए सही मानी जाती है।
PROCESSOR
इस डिवाइस को पावरफूल बनाने के लिए इसमे Dimensity 8400 चिपसेट लगाया जा सकता है, जो की खतरनाक गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव दे सकता है ।
OTHER FEATURE
iQOO Z10 Turbo में इन-स्क्रीन शॉर्ट-फोकस फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है जिससे सुरक्षा और सुविधा दोनों ही मिल रही है। इस डिवाइस को हल्का और मजबूत बनाने के लिए इसमे प्लास्टिक का फ्रेम लगाया जा रहा है।
कब होगा लॉन्च
iQOO Z10 Turbo को भारत मे 11 अप्रेल को लॉन्च कर सकती है ब्रांड के इंडिया सीईओ निपुण मार्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये खुलासा कर दिया है।