IPL DC vs KXIP : 2nd मैच में दोनों टीम द्वारा समान रन बनाने के बाद, DC ने KXIP को सुपर पावर में हराया
IPL DC vs KXIP: रविवार को आईपीएल के दूसरे मैच दिल्ली कैपिटल एवं किंग्स एलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेली गई जो की काफी रोमांचक मैच देखने को मिला। दोनों टीम ने समान स्कोर किया जिसके बाद मैच फैसला सुपर ओवर के द्वारा किया गया जिसमें दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया।
किंग्स एलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए दे दिया जिसके बाद दिल्ली कैपिटल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर किंग्स एलेवन पंजाब की टीम ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 157 रन बनाया जिससे मैच ड्रॉ हो गई।
मैच के हार जीत का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें दिल्ली को 6 बॉलों में 03 रन बनाना था। पंजाब की तरफ से सुपर ओवर में शमी को बॉलिंग करने के लिए दिया गया। तथा दिल्ली के तरफ से पंत और अय्यर को उतारा गया। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना पाया वही दूसरी गेंद वाइड फेंकी और तीसरी गेंद पर पंत ने 02 रन लेकर दिल्ली कैपिटल को मैच जीत दी।