iPhone 15 Series Launch Date: इस दिन लॉन्च होगी आईफोन 15 सीरीज, ये मिलने वाले हैं फीचर्स
iPhone 15 Series Launch Date: दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही अपनी आईफोन 15 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मालूम हो कि यह कंपनी साल में सिर्फ एक बार अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती है और वह सितंबर का महीना होता है, बता दे हर बार की तरह इस बार भी कंपनी अपनी आईफोन 15 सीरीज 12 सितंबर 2023 को लॉन्च ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।
बता दे आईफोन 15 की लॉन्चिंग को केवल एक हफ्ता रह गया है, ऐसे में लोगों कि इसको लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है, यह सीरीज 12 सितंबर को सुबह 10:30 बजे लॉन्च होगी, इस लांचिंग इवेंट को आप एप्पल के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
आईफोन 15 सीरीज स्पेसिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक इस बार सीरीज में चार मॉडल देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 pro, iPhone 15 pro max शामिल होगा। लीक्स रिपोर्ट में माना जा रहा है कि इसके प्रो मॉडल्स में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जबकि Plus और Pro Max मॉडल में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, वहीं माना जा रहा है कि इस बार सीरीज के सभी मॉडल में इनोवेटिव डायनेमिक आइलैंड नॉच डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है।
ये होगी आईफोन 15 की कीमत
खबरों के मुताबिक एप्पल iPhone 15 भारत में 80 हज़ार रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है, वहीं प्रो मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स भारत में 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके ऑफिशियल फीचर्स और कीमत के बारे में तो आपको 12 सितंबर को ही पता चलेगा, जब कंपनी इस ग्लोबल मार्केट में उतरेगी। read more