Indian Idol 12 Finale: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इतिहास में पहली बार टीवी पर 12 घंटे तक लगातार चलेगा इंडियन आइडल 12 फिनाले का रीऐलिटी शो
Indian Idol 12 Finale: भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टेलीविजन जगत के चर्चित शो इंडियन आइडल 12 एवं इस शो के प्रशंसक वर्ल्ड टेलीविजन के इतिहास में यह रीऐलिटी शो अब तक के सबसे बड़े फिनाले के रूप में इतिहास रचने जा रहा है। सोनी टीवी पर 15 अगस्त के दोपहर के 12 बजें से लेकर रात के बारह बजें तक 12 घंटे तक लगातार इंडियन आइडल 12 का लाइव प्रसारण किया जा रहा है जिसमें कई दिग्गज अभिनेता भाग ले रहे है।
इंडियन आइडल 12 रीऐलिटी शो को हिमेश रेशमिया, अन्नू मलीक एवं सोनू कक्कड़ के द्वारा ज़्जेस किया जा रहा है। इस इंडियन आइडल 12 के ग्रैन्ड फिनाले में कुल छः प्रतियोगी भाग ले रहे है जिसमें बंगलोर का निहाल, उत्तराखंड का पवनदीप राजन, वाइजाग की शनमुखपरिया, कोलकाता की अरुणिता काँजीलाल, उत्तर प्रदेश का दानिश खान एवं महाराष्ट्र की सायली कांबले शामिल है। इंडियन आइडल 12 की चमचमाती गोल्डन ट्राफी आज 6 में से किसी एक विजेता के नाम कर दी जाएगी।
इंडियन आइडल 12 के इस रोमांचक कार्यक्रम के मंच पर कई सारे सिंगर्स और ऐक्टर नजर आनेवाले है जिसमें जुबिन नौटियाल, मीका सिंह, अन्नू कपूर, शान, पलक मुच्छल, एवं इनके साथ साथ दर्शक अमिताभ भट्टाचार्य, सोनू निगम, बप्पी लाहिड़ी, करण जौहर, मेयांग चांग, रीना रॉय इस ग्रैन्ड फिनाले में नजर आने वाले है। आज के इस इंडियन आइडल ग्रैन्ड फिनाले में प्रदर्शन करने वाले 06 प्रतियोगी बैकग्राउन्ड डान्सर के साथ प्रदर्शन करने वाले है।
आज 12 घंटे चलने वाले यह indian idol 12 finale रीऐलिटी टेलीविजन शो को सोनी टीवी पर लाइव प्रसारित की जाएगी वही जो लोग मोबाईल फोन पर देखना चाहते है वो सोनी लाइव मोबाईल एप को डाउनलोड करके उस पर देख सकते है। यह कार्यक्रम लाइव प्रसारित होने का समय है 15 अगस्त दोपहर के 12 बजे से लेकर रात्री के बारह बजें तक।