IND vs HK Asia Cup 2022: हॉंग कॉंग के साथ होगी भारत की टक्कर, यहाँ देखे संभावित Playing 11, रोहित शर्मा देंगे युवा प्लेयर्स को मौका
IND vs HK Asia Cup 2022: Asia Cup Qualifiers 2022 में Hong Kong की क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप के सभी मैचों को जीतकर मुख्य दौर में स्थान बनाई है। वही रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम बुधवार को हांगकांग टीम का सामना करेगी। हांगकांग टीम ने Qualifiers में शानदार प्रदर्शन किया है और वे सभी तीन मैचों को जीतकर मुख्य दौर में जगह बनाई है। अब 31 अगस्त बुधवार को भारत और हांगकांग की टीम के बीच आमने सामने का ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम दुबई में शाम IST 7:30 pm बजे से शुरू होगा।
IND vs HK Asia Cup 2022 हांगकांग ने क्वालीफायर में दिखाया था दम
भारत ने पहला मुकाबला जीतकर लगभग सुपर-4 के लिए अपना जगह बना चुका है। जबकि ग्रुप “A” में ये हांगकांग का पहला मुकाबला होगा। हांगकांग ने एशिया कप क्वालीफायर्स में कुवैत, सिंगापुर और UAE को हराया था। Asia Cup Qualifiers 2022 में हांगकांग की टीम ने सिंगापुर को पहले मैच में 8 रनों से हराकर अपना शानदार शुरुआत की थी। अगले मुकाबले में हांगकांग की टीम ने कुवैत के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की, साथ ही UAE और हांगकांग का मैच काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले में जीतती, उसे Asia Cup 2022 के मुख्य दौर में प्रवेश करने का मौका मिलता।
IND vs HK Dream11 Team भारत और हांगकांग की संभावित Playing 11
Team India Playing-11: रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
Team Hong Kong Playing-11: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान(कप्तान), बाबर हयात, स्कॉट मैकेचनी(विकेटकीपर), जीशान अली, किनचित शाह, हारून अरशद, एहसान खान, एजाज खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।
IND vs HK Asia Cup 2022 ऋषभ पंत की होगी वापसी?
भारतीय टीम ने Asia Cup 2022 का विजयी आगाज करते हुए पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ग्रुप “A” में पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के साथ मौजूद है। अब ग्रुप स्टेज का 2nd मैच भारत 31 अगस्त बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलेगा। अब इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर भारतीय टीम की Playing 11 पर होंगी। यह देखने वाली बात होगी कि ऋषभ पंत इस मैच में वापसी लेते है या नहीं और अगर वापसी होती है तो किसकी जगह पे होती है? Read more