Honor Pad GT Launched: दमदार फीचर्स के साथ आया नया टैबलेट
भारतीय बाजार मे Honor ने अपना नया Pad Honor Pad GT के नाम से launch कर दिया है, जो की काफी अच्छे फीचर्स के साथ आते है।

दमदार फीचर्स
Honor Pad GT मे 10,100mAhh की बैटरी लगा हुआ है, जो की आराम से 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा। इतने बरे बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज करने के लिए इसमे 66W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस pad मे इतनी बरी बैटरी देने के बावजूद भी इस Pad की मोटाई सिर्फ 6.12mm ही है। इसका वजन भी सिर्फ 480 ग्राम है।
डिस्प्ले और डिजाइन
Honor Pad GT मे 11.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो की 144hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेसोल्यूशन की बात करे तो इस pad मे 2.8K का रेसोल्यूशन दिया गया है। इन्ही सब फीचर्स के साथ इस pad मे IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन मिलता है। यह यूजर को प्रीमियम व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है।

पॉवरफुल प्रोसेसर और मल्टीटास्किंग
इस टैबलेट मे MediaTek Dimensity 8350 का प्रोसेसर दिया गया है, जो की काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है। इस tab मे 8GB और 12GB का RAM और 128GB से 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। Honor Pad GT मे पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल का और फ्रंट मे 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।