Honda SP 160: Honda ने Xtreme 160R 4V के टक्कर पर लॉन्च की अपनी नई बाइक, दमदार माइलेज कम करेगा जेब खर्च!
Honda SP 160: भारतीय यूजर्स के दिलों पर राज करती आ रही स्कूटर और बाइक निर्माता कंपनी होंडा ने अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कम कीमत में आधुनिक फीचर वाले वाहन पेश किए हैं, इसी वजह से होंडा ने सालों से मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है, अभी हाल ही में होंडा ने अपनी नई बाइक को मार्केट में उतारा है जो अपने सेगमेंट में आने वाली हर एक बाइक को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।
दरअसल कंपनी ने Honda SP 160 बाइक लॉन्च की है, बेहतरीन डिजाइन और क्वालिटी के साथ आने वाली इस बाइक को सिंगल डिस्क और डबल डिस्क दोनों ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। होंडा की यह मोटरसाइकिल देखने में काफी आकर्षक लग रही है और यह अपने ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी।
162.7 cc की मिलेगा दमदार इंजन!
होंडा की एसपी 160 में सिंगल सिलेंडर वाला 162.7 cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, यह 13.46 PS की अधिकतम पावर और 14.58 Nm अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, बता दे इस इंजन को पांच स्पीड मैन्युअल गियर सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
मॉडर्न फीचर से लैस है होंडा एसपी 160!
होंडा की एसपी 160 मोटरसाइकिल डिजिटल स्पीड मीटर और डिजिटल ऑडियो मीटर के साथ आती है, यह सिंगल चैनल एब्स के साथ आती है और इसमें सिंगल डिस्क और डुएल डिस्क दोनों ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
अलग-अलग है सिंगल और डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत!
बता दे Honda SP 160 सिंगल डिस्क की एक्स शोरूम कीमत 1,17,500 और डुएल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,21,900 रुपए रखी गई है। बता दें इस बाइक सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R 4V से है क्योंकि यह भी इसी सीमेंट में आने वाली स्पोर्ट बाइक है।