Honda Hornet: 184.4cc के दमदार इंजन के साथ लांच हुई होंडा की हॉरनेट 2.0, क्लासिक लुक कर रहा ग्राहक को दीवाना
Honda Hornet: होंडा एक ऐसी कंपनी है जो बेहतरीन कारों के साथ-साथ बेहतरीन बाइक का भी निर्माण करती है, यह कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों के बजट के हिसाब से वाहन लेकर आई है, इसी बीच कंपनी ने अपनी फॉर्मेट बाइक के नए वर्जन को लॉन्च किया है, नवीनतम होंडा हॉरनेट को Honda Hornet 2.0 के नाम से पेश किया गया है। होंडा ने इस बाइक को दमदार बनाने के साथ-साथ किस आधुनिक लुक देने में भी फोकस किया है।
184.4 cc का मिलेगा दमदार इंजन
होंडा हॉरनेट 2.0 में कंपनी ने BS-VI फेज-2 और OBD2 कंप्लायंट इंजन दिया है, जो 184.4cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर के साथ आता है, पावर के मामले में इस बाइक से कोई शिकायत नहीं होगी, क्योंकि इसका यह दमदार इंजन 17.03bhp की मैक्स पावर और 15.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बता दे इस बाइक में आपको पांच स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स सिस्टम देखने को मिलता है, हॉरनेट 2.0 में पर लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है और इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह 57.35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
इन खास फीचर्स से लैस है होंडा हॉरनेट 2.0
होंडा की यह दमदार बाइक सिंगल-चैनल एबीएस और डुअल डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ आती है, इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, बैटरी वोल्टमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर अब डिजिटल दिए गए हैं।
इतनी है होंडा होर्नेट 2.0 की कीमत
अब यदि होंडा होर्नेट 2.0 की कीमत के बारे में बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे कि कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए रखी है, जो ऑन रोड 1.62 लाख रुपए को भी पार कर जाती है। और पढ़ें