Hero Xtreme 160R 4V: हीरो ने लॉन्च किये एक्सट्रीम के नये मॉडल, दमदार माइलेज और स्पोर्टी लुक केटीएम और अपाचे 160 की उड़ाएगा धज्जियां
Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटर कॉर्प हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन टू व्हीलर वाहन लेकर आती है, अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक को मार्केट में उतारा है जो केटीएम, अपाचे और पल्सर की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी। दरअसल हीरो मोटर को अपने Xtreme 160R 4V को लॉन्च किया है जो स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ पेश की गई है।
बता दे कंपनी ने एक्सट्रीम 160 4V के तीन नए वेरिएंट लॉन्च किये है, जो अलग-अलग प्राइस रेंज के साथ आते हैं, वहीं तीनों में कुछ ना कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं। इसकी प्राइस के बारे में आपको आगे बताएंगे, पहले इसके कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
नई एक्सट्रीम 160R 4V में मिलेंगे यह दमदार फीचर्स
हीरो की नई एक्सट्रीम 160R 4वी में आपको कई बदलाव देखने को मिल जाएंगे, इसमें री-डिजाइन किए गए ऑल-एलईडी हेडलैंप, अपडेटेड स्विचगियर, विस्तारित टैंक श्राउड्स, सिंगल/स्प्लिट सीट सेटअप का सपोर्ट दिया गया है, वहीं इसके टॉप वैरियंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपग्रेड किया गया है।
पावर इंजन से लैस है हीरो एक्सट्रीम 160R 4V
Xtreme 160R 4V में 163 cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूलर 4 वेल्व पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 16.6 hp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वही इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
तीन वेरिएंट में लॉन्च हुई नई हीरो एक्सट्रीम
बता दे , हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को स्टैंडर्ड प्रो और कनेक्टेड 2.0 तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, इसके बेस वेरिएंट Hero Xtreme 160R 4V Standard की एक्स शोरूम प्राइस 1.27 लाख रुपये है, जबकि इसके प्रो वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.33 लाख और इसके टॉप वैरियंट Xtreme 160R 4V Connected 2.0 की एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपए के आसपास है। read more