Hero Karizma: फिर से लॉन्च होने जा रही Hero की Karizma बाइक, ऋतिक रोशन ने टीजर शेयर कर दी जानकारी
Hero Karizma: हीरो मोटोकॉर्प अपनी प्रसिद्ध बाइक Karizma को अब एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, कंपनी बिल्कुल नए अवतार में Hero Karizma को लॉन्च करने जा रही है, बता दे नई बाइक को Karizma XMR 210 के नाम से पेश किया जाएगा। इस नई बाइक के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, वही ऋतिक रोशन ने इस बाइक का एक टीजर भी शेयर किया है, जिसमें इसके डिजाइन और बेहतरीन स्टाइल की एक झलक देखने को मिल रही है।
नई Hero Karizma में क्या होगा ख़ास
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई करिज्मा 210 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होने वाली है और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, बाइक में मौजूद 210 cc का इंजन 25bhp की पावर और 30nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा, इसका इंजन 6-स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा इस बाइक में प्वाइंटेड नोज, मसक्युलर फ्यूल टैंक, फेयरिंग-माउंटेड मिरर, एंगुलर स्कूप्स और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन दिए जाएंगे और स्पिलट-टाइप सीट, क्लिप-ऑप हैंडलबाइ, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है, लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।
कब लॉन्च होगी Karizma XMR 210
एक्टर ऋतिक रोशन ने हीरो करिज्मा का जो टीजर शेयर किया है उसे देखकर पता चल रहा है कि यह बाइक आने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार पर 29 अगस्त 2023 को लॉन्च की जाएगी, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसके ज्यादा फीचर्स और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई करिज्मा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.60 से 1.80 लाख रुपए के बीच हो सकती है। Read More