Haunted House in Italy: ये है दुनिया की सबसे डरावनी जगह, जहां रात तो दूर दिन में भी जाने से कांपती है लोगों की रूह
Haunted House: दुनिया में ऐसी न जाने कितनी जगह है जहां लोग जाने से डरते हैं, उनका मानना है वहाँ आत्मा भूत और प्रेतों का साया रहता है। हालांकि विज्ञान कभी भी नहीं मानता कि भूत-प्रेतों हकीकत में होते हैं, विज्ञान को आज तक कोई ऐसे सबूत नहीं मिले जिसके आधार पर माना जा सके की आज की दुनिया मे भूत या प्रेस जैसी कोई चीज भी होती है।
लेकिन विज्ञान भी मानता है कि इस दुनिया में नेगेटिव और पॉजिटिव दो तरह की एनर्जी है, पॉजिटिव जिससे अच्छा एहसास होता है तो वही नेगेटिव एनर्जी कुछ लोग आत्मा, भूत प्रेत से जोड़ कर देखते है। हालांकि दुनिया भर में ऐसी कई जगह हैं जहां जाने पर एक अलग सी नेगेटिव एनर्जी महसूस होने लगती है। ऐसी जगह एक इटली में भी है।
इटली में है भूतिया हवेली
दरअसल इटली के वेनिस शहर में पोवेग्लिया द्वीप नाम का एक दीप है जो बाहर से दिखने में जितना खूबसूरत है उतना ही अंदर से डरावना भी है। कहा जाता है कि जब 20वीं शताब्दी के आस पास इस शहर में ‘बुबोनिक प्लेग’ नाम की बीमारी लोगों में फैली तो उन्हे यहीं क्वारंटाइन किया गया, उस दौरान यहां कई लोगों की मौत हो गयी और तभी से यह दीप वीरान पड़ा है, इसके आसपास रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां से डरावनी आवाज आती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वेनिस के लोकल लोग तो इसे नर्क का दरवाजा मानते हैं, उनका मानना है कि इस हवेली में जिन लोगों की दर्दनाक मौत हुई उनकी आत्मा आज भी इस हवेली में भटक रही है, वही बहुत लोगों ने इसके आसपास से गुजरते हुए नेगेटिव एनर्जी का भी एहसास किया है। read more