Harley Davidson Bike Review: ये है हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक, 440cc का पावरफुल मिलता है इंजन, तीन मॉडल में है उपलब्ध, कीमत महज इतनी!
Harley Davidson Bike Review: हार्ले डेविडसन की बाइकों का बाजारों में अलग ही रुतबा है, हार्ले डेविडसन की बाइकों की कीमत इतनी होती है कि इसे मिडिल क्लास लोग तो खरीद ही नहीं सकते, इसकी बाइकों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए के आसपास से शुरू होती है और 40-45 लाख से भी अधिक तक पहुंच जाती है, हालांकि हार्ले डेविडसन ने हाल ही में अपनी एक बाइक लॉन्च की थी, जिसकी कीमत बेहद कम रखी गई है।
दरअसल कुछ समय पहले कंपनी ने Harley-Davidson X440 बाइक को मार्केट में उतारा है, जो काफी दमदार है और शानदार माइलेज देती है। कंपनी ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में तैयार किया है, आईए इस बाइक के कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
दमदार इंजन से लैस है हार्ले डेविडसन X440!
बता दे हार्ले डेविडसन की इस बाइक में 440 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 27bhp की मैक्स पावर और 38nm पीक टोर्क जनरेट करता है, यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इस बाइक में 13.5 लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और यह सुपर बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
ये है हार्ले डेविडसन X440 की कीमत!
बता दे कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में तीन वेरिएंट पेश किए हैं और तीनों ही डुएल चैनल एबीएस के साथ आते हैं, साथ ही इनमें एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। हार्ले डेविडसन की इस बाइक के बेस वेरिएंट X440 Denim की एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख, मिड वेरिएंट X440 Vivid की एक्स शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप वैरियंट X440 S की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपए तक पहुंच जाती है। read more