Hariyali Teej 2023: जाने कब है हरियाली तीज पूजा का शुभ मुहूर्त! राहुकाल भी रहेगा भारी
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज का त्यौहार हिंदुओं के अहम् त्योहारों में से एक माना जाता है, इस दिन विवाहित महिला अपने सुहाग की लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है और सोलह सिंगार कर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती है।
इस साल हरियाली तीज का पर्व बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन 4 शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है, इस दिन शिव मंदिर या घर में भी शिव-गौरी की पूजा की जा सकती है। यह पर्व हर बार अलग-अलग तिथि को मनाया जाता है, जिसे पंडित और ज्योतिषी शास्त्रों में देखकर बताते हैं, इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं कि हरियाली तीज के पूजन का शुभ मुहूर्त कब है।
हरियाली तीज 2023 का शुभ मुहूर्त!
ज्योतिषियों के अनुसार इस साल हरियाली तीज की तृतीया तिथि शुक्रवार 18 अगस्त को रात 08:01 बजे से शुरू होकर शनिवार 19 अगस्त को रात 10:19 बजे तक रहने वाली है, हालांकि इस दिन राहुकाल का प्रकोप रहने वाला है, बता दे राहु काल में पूजा करना अशुभ माना जाता है।
• ब्रह्म मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:50 से शुरू होकर 5:35 तक रहेगा।
• सुबह का मुहूर्त- सुबह का मुहूर्त 7:30 से शुरू होकर 9:05 तक रहेगा।
• दोपहर का मुहूर्त- दोपहर के समय पूजा करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:25 से शुरू होकर शाम 5:28 तक रहेगा।
• राहुकाल- राहुकाल सुबह 9:31 से शुरू होगा और दोपहर 11:07 तक रहने वाला है, यह तीज पूजन का सही समय नहीं है, इसलिए आपको राहु काल से पहले या इसके बाद हरियाली तीज पूजा करनी है।