Good News: बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए नितिश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, जल्द ही मिलेगा खुशखबरी। आज भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने झंडोत्तोलन के बाद राज्य के नाम संबोधन में नियोजित शिक्षकों को लेकर आज बड़ा ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य के नाम संबोधन में कहा है कि नियोजित शिक्षकों के लिए जल्द नई सेवा शर्त नियमावली लागू की जाएगी। शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य योजना के तहत लाए जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इसके लिए नियमावली बन रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए नियमावली की घोषणा 21 दिनों के अंदर कर दी जाएगी। इंटर विद्यालयों के लिए 33,916 शिक्षकों का पद सृजित किया जा रहा है और शिक्षक दिवस के अवसर पर यानी 05 सितम्बर तक सरकार शिक्षकों को यह तोहफा दे सकती है।
इस घोषणा के पिछे का कारण आगामी बिहार विधानसभा चुनाव है। इस घोषणा के माध्यम से नाराज़ नियोजित शिक्षकों को अपनी तरफ आकर्षित करने का तोहफा माना जा रहा है।