General Knowledge Quiz: एक ऐसा एंड्रॉयड एप जो आपको खेल खेल में बना देगा सामान्य ज्ञान का मास्टर
General Knowledge Quiz: वर्तमान समय में लोग बिना समय दिए चाहता है की वो सब कुछ सिख जाए या फिर सारी ज्ञान उसे बिना मेहनत किए ही मिल जाए। लेकिन क्या ऐसा संभव हुआ है? नहीं बिल्कुल भी नहीं यदि आप कुछ सीखना चाहते है तो उसके लिए समय तो आपको देना ही पड़ेगा। चाहे आप जैसे दो लेकिन बिना समय दिए आप कुछ भी नहीं सीख सकते है।
ऐसे स्थिति में आपको एक ऐसे एंड्रॉयड एप के बारे में बताने जा रहे है जो आपको खेल खेल में ही बहुत कुछ सीखा देगा। ये सुनकर आपको अजीब तो जरूर लगेगा की भला एक एंड्रॉयड एप हमे सबकुछ कैसे सिख देगा। लेकिन ऐसा संभव है सोचिए यदि आपको कोई काम करने में बोर महसूस ना हो तो उस काम को करने में आपको मजा आएगा या नहीं? बिल्कुल आएगा।
चाहे आप जहां भी हो आपके पास आपका मोबाईल फोन हमेशा रहता है। ऐसे में यदि आपके मोबाईल फोन में ही पढ़ाई करने का साधन उपलब्ध हो और वो भी मजेदार हो तो आप अवश्य अपने खाली समय में ज्ञान बढ़ाना चाहेंगे। General Knowledge Quiz एक ऐसा ही एप है जिसे आप अपने फोन इंस्टाल करके क्विज़ खेल कर अपना ज्ञान बढ़ सकते है। इतना ही नहीं इस एप की मदद से आप पूरी दुनिया के लोगों के साथ अपने आप को कॉम्पेयर कर सकते है।
इस एप में आपको सभी विषयों का क्विज़ मिलेगा जिसमें लेवल वाइज़ आपको 10 MCQ का उत्तर देना होगा। यदि आप पहले लेवल को पास कर लेते है तभी आपको दूसरा लेवल के लिए एंट्री मिलेगी। इसमें व्यक्ति क्विज़ खेलते हुए बोरिंग फ़ील ना करें इसके लिए इसमें उस पूछे जानेवाले प्रश्न से संबंधित ग्राफिक डाली गई है। ताकि जब आप क्विज़ खेले तो आपको पूरी दुनिया के विचित्र चीजों का दृश्य देखने को मिले और आप बिना बोर हुए क्विज़ गेम खेल पाए।