G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही G20 समिट सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, इसमें देश और दुनिया के तमाम बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं, इनके अलावा जी20 समिट में देश के दिग्गज कारोबारियों का भी जमावड़ा लगने वाला है।
इस दो दिवसीय g20 समिट को इस बार दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है और इसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं। वहीं खबर के अनुसार करीब 500 कारोबारी 9 सितंबर को होने वाली जी20 समिट के बाद डिनर में शामिल होने वाले हैं।
यह कारोबारी होंगे G20 डिनर में शामिल
खबरें आ रही है कि G20 समिट 2023 की मीटिंग के बाद आयोजित रात्रि भोज में एशिया के सबसे आमिर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी के अलावा टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल जैसे कई दिग्गज उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में आयोजित होगा G20 summit
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा G20 समिट सम्मेलन कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल होंगे। इस भव्य कार्यक्रम की अतिथियों की लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल हैं। हालांकि इस मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिरकत नहीं करेंगे।
G20 समिट 2023 बजट
G20 समिट 2023 को आयोजित करने के लिए भारतीय सरकार मोटा पैसा खर्च कर रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक यानी करीब 832 करोड़ रुपए के आसपास खर्चा किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत पहली बार G20 समिट को होस्ट कर रहा है। और पढ़ें