Free Laptop Scheme: देश की केंद्र सरकार और तमाम राज्य सरकारें अपने स्टूडेंट्स के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चल रही है, वही मध्य प्रदेश सरकार भी छात्रों के जीवन को संवारने और उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए फ्री में लैपटॉप माहिया करवाती है।
मध्य प्रदेश सरकार 12वीं पास करने वाले छात्र एवं छात्राओं को फ्री में लैपटॉप बांटती है, हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स के 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए और साथ ही वह सरकारी स्कूल का छात्र होना चाहिए, इसके बाद ही वो योजना का लाभ ले सकता है, हालांकि अब सरकार ने योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।
फ्री लैपटॉप स्कीम के नियमों में हुआ बदलाव
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री लैपटॉप स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को 12वीं में कम से कम 75 फीसदी अंक के साथ पास होना पड़ता है, लेकिन अब इसके नियमों में ढील दी गई है, इसके तहत अब लैपटॉप पाने के लिए 75 फीसदी अंक की जरूरत नहीं है।
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्लास 12वीं के गवर्नमेंट स्कूल के बच्चे अब परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा स्कोर करने पर ही फ्री लैपटॉप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जबकि पहले ये क्राइटेरिया 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक का था।
इन स्टूडेंट्स को मिला फ्री लैपटॉप का लाभ
शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि 20 जुलाई 2023 को प्रदेश सरकार ने 12वीं में 75 परसेंट या उससे अधिक मार्क्स लाने वाले 78,641 स्टूडेंट्स के खाते में 196.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, ताकि वे इस पैसे से लैपटॉप खरीद सकें। read more