प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए बना फर्जी पुलिस, पता चला तो असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया ये शख्स, अब जाएगा जेल
प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए बना फर्जी पुलिस: समस्तीपुर नगर पुलिस ने शहर के बस स्टैंड के पास से होमेगार्ड की वर्दी में घूम रहा एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। फर्जी पुलिस की वर्दी पहने शख्स की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद अजीम का पुत्र मोहम्मद सरफराज के रूप में गया है। इस फर्जी शख्स के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार किया है।
नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रमाचार्य ने बताया कि नगर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक वर्दीधारी युवक विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर अवैध रूप से वसूली करता है। जिसके बाद मिली सूचना के आधार पर उसे शहर के ताजपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह होमगार्ड का जवान नहीं है। लेकिन होमगार्ड की वर्दी पहन रखा है एवं लोगों को वर्दी का धौंस दिखाता है। इस मामले में उक्त युवक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। उक्त युवक से आज उसकी प्रेमिका मिलने आने वाली थी जिसको लेकर उसने अपने कोई पहचान वाले से वर्दी लेकर पहन लिया था। जिसके कारण उसकी प्रेमिका पर उसका प्रभाव बन सके। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका को पहले से ही बताता था कि वह पुलिसकर्मी है।
हालांकि पुलिस उसके इस बयान पर भरोसा नहीं कर रही। ऐसा माना जा रहा है कि युवक अवैध रूप से वसूली करने के लिए पुलिस का वर्दी पहन कर फर्जी तरीके से यह सब कर रहा था। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया है कि अवैध रूप से वर्दी पहने एक युवक को पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।