EMS IPO: आईपीओ में निवेश करने का शानदार मौका, यह कंपनी लेकर आ रही अपना आईपीओ, इस तारीख से करें इन्वेस्ट!
EMS IPO: जो लोग आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर है, दरअसल जल्द ही एक कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिसमें निवेदक निर्धारित तारीख से निवेश कर सकते हैं। दरअसल वाटर, वेस्ट कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल सर्विसेज देने वाली कंपनी ईएमएस इस महीने अपना आईपीओ लेकर आ रही है, इस आईपीओ के जरिए कंपनी का 321.24 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
इस तारीख को खुलेगा ईएमएस का आईपीओ!
जानकारी के लिए आपको बता दे कि ईएमएस का आईपीओ 8 सितंबर 2023 से निवेश के लिए खोला जाएगा और इसमें निवेदक 12 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं, जबकि एंकर निवेशकों को 7 सितंबर से ही इस आईपीओ में पैसे लगाने का मौका मिलेगा।
ईएमएस इस आईपीओ के जरिए 146.24 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने करेगी, वहीं 82.94 लाख रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे। निवेशकों के लिए आईपीओ में इन्वेस्ट करने का यह बहुत बढ़िया मौका होगा, क्योंकि इसकी शेयर प्राइस काफी कम रखी गयी हैं।
ये है ईएमएस के आईपीओ का का प्राइस बैंड!
वाटर, वेस्ट कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल सर्विसेज देने वाली इस कंपनी ने आईपीओ के लिए 200 से 211 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड तय किया है, बता दें इस आईपीओ से जो पैसा आएगा, कंपनी उसका उपयोग कई अलग-अलग जगहों पर करेगी,
इसमें से 101.24 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा, इसके बाद बाकी बची रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। बता दे आईपीओ बंद होने के बाद 15 सितंबर को शेयरों के अलॉटमेंट का ऐलान किया जाएगा।