उजियारपुर: बूढ़ी गंडक में स्नान करने गए युवक की डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम
युवक की डूबने से हुई मौत: उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारघाट चौक के पास बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार को स्नान करने गए के स्थानीय युवक की डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक के शव को नदी से निकाल गया। जिसके बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।
बुधवार को अपने अन्य साथियों के साथ स्नान करने गए एक युवक स्नान करने के क्रम में तेज धार में फस गया जिससे वो बह कर गहरे पानी वाले क्षेत्र में चला गया जहां पर वो तैर कर बाहर नहीं निकल सका और गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ गए उसके साथियों ने शोर मचा कर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया। एवं पुलिस को सूचित किया जब तक पुलिस गोताखोर लेकर आई तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मृत युवक की पहचान अंगारघाट पंचायत के वार्ड संख्या 09 स्थित नोनफरा जिरात टोल निवासी राधे महतो का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है। वही घटनास्थल पर पहुची अंगारघाट पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।