Ujiarpur
उजियारपुर: तालाब में डूबने से हुई 02 बच्चों की मौत
उजियारपुर प्रखंड के अंगरघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत में बुधवार को एक तालाब में बच्चे स्नान करने के लिए गया था। सन्नान करने के क्रम में ही बच्चे गहरी पानी वाले भाग में चला गया जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग बच्चे को डूबते हुए देख उसे बचाने के लिए जब तक उसके पास गया तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
वही मृतक की पहचान उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी शत्रुघन राय का नाती एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरषोत्तमपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। एक साथ 02 बच्चों की डूबने से मौत होने के कारण लोगों में शोक का माहौल बना हुआ है।