समस्तीपुर: दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में 04 लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर
समस्तीपुर जिलें के विद्यापति थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर के मलकलीपुर नर्सरी के पास में दो बाइक पर सवार हो कर एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों ने एक दूसरे को जोड़दार टक्कर मार दिया जिसके कारण चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराई में भर्ती करवाया गया है।
घायल युवकों की पहचान बेगुसराई के महना निवासी गोलु कुमार एवं मो. सद्दाम के रूप में किया गया है। दूसरे बाइक पर सवार घायल युवको की पहचान समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराई थाना क्षेत्र के मंगलसाह चौक निवासी धीरज कुमार एवं रौशन कुमार के रूप में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक अलग अलग दिशा से आ रहे थे इसी क्रम में विद्यापति थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्सरी के पास में दोनों की टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गया। सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।