उजियारपुर: देसी कट्टा के साथ उजियारपुर थाना क्षेत्र से दो अपराधी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
उजियारपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र से बेगूसराय के दो अपराधी देसी कट्टा के साथ धराया हैं। कहा जा रहा है कि पचपैका गिरी टोला में पिस्टल लहराते घुरान गिरी के घर में घुसा और दहसत फैलाने को लेकर लोगों को देसी कट्टा दिखा कर डराना धमकाना शुरू कर दिया, इतना में ही घर में शोर मच गई। जिसे सुन अगल बगल के लोग एक जुट हुए और हिम्मत दिखाते दोनो को धर दबोचा, घुरन गिरी ने थाना में लिखित आवेदन भी दी है।
आपको बता दे कि यह घटना मंगलवार की रात करीब पौने दस बजे की है। गिरिफ़्तर युवक की पहचान बेगूसराय जिला के चकिया थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत वार्ड 07 निवासी राजू कुमार उम्र 29 वर्ष, पिता स्वर्गीय महेश राय है वहीं दूसरी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड 25 निवासी नवल कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता बाटो साह के रुप में हुई है।
धाराए गए युवक ने बताया हैं कि हमलोग उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपाइका गांव गिरी टोला पवन गिरी उम्र 24 वर्ष के घर आरोहन माइक्रो फाइनेंस के द्वारा गया पर फाइनेंस करने गए थे, फिर घर पर लोन देने की बात होने लगी इसी बीच पवन गिरी की लड़ाई उसकी पत्नी से होने लगी। इसी बीच आसंका के आधार पर लोग पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए।
वहीं, इस सन्दर्भ में उजियारपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा हैं कि पिस्टल के साथ पकड़ के लोग दिए हैं न्याय संगत कार्रवाई के लिए आगे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं इस सन्दर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने कहा है कि इस दोनों का बेगूसराय गोली कांड से कोई संबंध नहीं है हमलोग अपने स्तर से बेगूसराय पुलिस से पड़ताल कर लिए हैं। read more