Cracked Heels Treatment: फटी एड़ियों को नेचुरली तरीके से ठीक करने के लिए करें ये उपाय
Cracked Heels Treatment: क्या आपका भी एड़ी फटता हैं? फटी एड़ियो के कारण पार्टी में जाने के लिए या हाई हिल्स पहने से घबराते हैं? इस स्थिति में अक्सर आपके मन में घबराहट होती है, लोगों के बीच मे बैठने के बाद आपको फटी एड़िया के कारण पर्सनैलिटी का पूरा इंप्रेशन खराब होने का भय मन में लगा हुआ रहता है।
Cracked Heels Treatment यह समस्या ज्यादातर महिलाओं मे देखने को मिलती है जो की इस समस्याओं को महिलायें गंभीरता से नहीं लेती है। शुरुआत में तो यह खास समस्या नहीं बनती है लेकिन आगे चलकर यह समस्या गंभीर हो सकती है। इस तरह की समस्याओं को अनदेखा करने से आपके पैर में घाव भी बन सकता है।
आपके लाख कोशिशों के बाद भी फटी एड़ी ठीक नहीं हो पाया है तो हम आपके लिए एक उपाय लेकर आए है। अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि जैतून के तेल का इस्तेमाल से आपकी एड़ियों में मौजूद मृत कोशिका मुलायम हो जाती हैं, साथ ही मृत कोशिकाओ को आपके पैरों से हटाने में मदद करता है, जिसके कारण आपका एड़ी खूबसूरत दिखने लगता हैं।
Cracked Heels Treatment में कैसे करें जैतून के तेल का उपयोग
- आपको एक पैन में गरम पानी और उसमें आधा कप नींबू का रस डाल लेना है।
- फिर उसमें अपने पैरों को 20 मिनट के लिए रख देना है।
- नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड आपके पैरों की डेड सेल को सॉफ्ट बनती है।
- इसके बाद आपको एक मुट्ठी चावल का आटा, तीन चम्मच शहद, एक चम्मच जैतून का तेल लेकर उसे मिला देना है।
- ये मिश्रण एक प्रकार का एक्सफ़ोलीएटिंग क्रीम बन कर तैयार है।
यहां पर चावल का आटा डेड स्किन को रगड़ने के काम आएगा और सिरका उस त्वचा को हटा देगा। जैतून का तेल फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाएगा और एड़ी के चिरचिरापन से राहत मिलेगी। आपको यही प्रक्रिया 02 से 03 हफ्तों तक लगातार करनी है। उसके बाद आप सादा पानी से अपना पैर साफ करें, और जैतून के तेल का एक नियमित अंतराल पर उपयोग करते रहेंगे तो आपकी एड़ियां हमेशा सॉफ्ट और खूबसूरत बनी रहेगी। read more