समस्तीपुर: चाय-नाश्ता के दुकान में छापेमारी, शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तार
समस्तीपुर मगरदही घाट के पास एक चाय-नाश्ता के दुकान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को छापेमारी की जिसमें दुकान से देशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार चाय नाश्ते के साथ ग्राहकों को 70 रुपये में पैग बनाकर परोसता था।
वही पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में चाय नाश्ते की दुकान से पानी के 02 डिब्बों में भरा हुआ अधिक मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया है। शनिवार को सिओ धर्मेन्द्र पंडित ने पुलिस बल के साथ शहर सड़कों पर अतिक्रमण साफ करवा रहे थे। इसी क्रम पुलिस को मिली गुप्त सुचन के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई जिसमें से भारी मात्र में देशी शराब बरामद की गई।
वही समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के द्वारा बताया गया है की आदर्श आचार संहिता को देखते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बिना कों ठोस वजह के कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लेकर आवागमन नहीं कर सकता है। ऐसे में पकड़े जाने पर पैसे को जब्त कर लिया जाएगा।