इन्टर स्तरीय मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वाइरल: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा शुक्रवार को आयोजित की गई इन्टर स्तरीय मुख्य परीक्षा का 2nd शिफ्ट का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप ग्रुप में खूब वाइरल हो रही है। वही बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ओम प्रकाश पल के द्वारा ये दावा किया गया है की इन्टर स्तरीय मुख्य परीक्षा में किसी भी प्रकार का प्रश्नपत्र वाइरल होने की खबर नहीं मिली है एवं परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है।
बीएसएससी के सचिव ओम प्रकाश पल के द्वारा की गई इस दावे पर सवाल उठना तो लाजमी है। क्योंकि जब आयोग द्वारा परीक्षा मे किसी को मोबाईल या गैजिट ले जाने की प्रमिसन नहीं थी। परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया हुआ था तो आखिर इन्टर स्तरीय मुख्य परीक्षा का प्रश्नपत्र वाइरल कैसे हो गया।
यदि परीक्षार्थियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ था तो फिर प्रश्नपत्र वाइरल करवाने में किसी आयोग के ही कर्मचारी का हाथ हो सकता है। वही सचिव के द्वारा दिए गए बयान पर सवाल उठाना तो सामान्य है की जब इतनी कराई के साथ परीक्षा सम्पन्न हुई तो आखिर ये प्रश्न पत्र वाइरल कैसे हो गया। प्रश्नपत्र वाइरल होने से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है की इंटर स्तरीय परीक्षा में कही ना कही धांधली जरूर हुई है।
व्हाट्सअप पर वाइरल हो रही बिहार इन्टर स्तरीय मुख्य परीक्षा का प्रश्नपत्र