Breaking News: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर NH 28 पर अज्ञात वाहन ने 02 बहनों को रौंदा, एक की मौत
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर NH 28 पर अज्ञात वाहन ने 02 बहनों को रौंदा, एक की मौत। मुजफ्फरपुर जिलें के सकड़ा थाना क्षेत्र के मारकन चौक के पास शुक्रवार की सुबह जब दो सगी बहन रोड पर टहलने के लिए गई थी इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद डाला। जिसके कारण बड़ी बहन की मौत मौके पर ही हो गई एवं छोटी बहन की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ परी घायल लड़की को लोगों ने अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। वही दोनों सगी बहन में से एक बहन की मौत होने के कारण आक्रोशित लोगों ने मुज़फ़्फ़रपुर-समस्तीपुर एनएच-28 को पूरी तरह से लकड़ी पत्थरों को सड़क पर रख कर जाम कर दिया।
जिससे NH 28 पर यतायत बाधित हो गया है एवं एनएच पर गाड़ियों की कतार लगी हुई है। वही घटना का सूचना पुलिस को लोगों के द्वारा दे दिया गया है। पुलिस आने के बाद आगे की कारवाई करेगी।