Boat Wave Elevate: एप्पल की स्मार्ट वॉच को टक्कर देने आई बोट की यह स्मार्ट वॉच, 50 से भी अधिक सपोर्ट मॉड्स से है लैस, कीमत भी है बहुत कम
Boat Wave Elevate: आधुनिक डिवाइसेज निर्माता कंपनी बोट की स्मार्ट वॉच काफी पसंद की जाती हैं, कंपनी बजट दामों में शानदार स्मार्ट वॉच उपलब्ध करवाती है, इसी बीच अभी हाल ही में इसने अपनी नई स्मार्ट वॉच Boat Wave Elevate मार्केट में पेश की है,
माना जा रहा है कि यह स्मार्ट वॉच एप्पल की Apple Watch Ultra को टक्कर दे सकती है, हालांकि यह दिखने में एकदम एप्पल वॉच अल्ट्रा जैसी ही लगती है। बता दे बोट की इस स्मार्ट वॉच में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो आपकी डेली लाइफस्टाइल में काफी मदद करेंगे और आपकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखेंगे।
boAt Wave Elevate Specs
बोट की नई स्मार्ट वॉच Wave Elevate के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 1.96-इंच HD स्क्रीन देखने को मिलेगी जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस हाई ब्राइटनेस के साथ इस वॉच को दिन के उजाले में चलने में काफी आसानी होती है।
इस स्मार्ट वॉच में आपको 50 से भी अधिक सपोर्ट फीचर्स और हेल्थ फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपकी डेली लाइफ में काफी मदद करेंगे, इसकी मदद से आप अपना ब्लड प्रेशर, हार्टबीट, बॉडी टेंपरेचर और पल्स रेट आदि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
बता दे BoAt Wave Elevate स्मार्ट वॉच में लाइव क्रिकेट स्कोर, सेडेंटरी अलर्ट, मौसम अपडेट, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, स्टॉपवॉच, डू नॉट डिस्टर्ब (DND) मोड और फाइंड माई फोन जैसे कई एडवांस फीचर्स की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी।
इतनी है वोट वेव एलीवेट स्मार्ट वॉच की कीमत
जानकारी के लिए आपको बता दें वोट की लेटेस्ट स्मार्टवॉच वेव एलीवेट 6 सितंबर यानी आज से अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है बता दे यह वॉच केवल 2299 रुपये की कीमत में बेची जा रही है। और पढ़ें