इस कंपनी ने लॉन्च किया 22,000mAh बैटरी वाला Blackview Active 8 Pro धांसू टैबलेट, एक बार फुल चार्ज होने पर देगा 2 महीने का बैटरी बैकअप!
Blackview Active 8 Pro: अभी हाल ही में मार्केट में ऐसा टैबलेट लॉन्च हुआ है, जिसमें हर किसी को हैरान कर दिया है। यह टैबलेट Blackview नाम की एक कंपनी द्वारा मार्केट में उतारा गया है, इस टेबलेट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह 60 दिनों तक स्टैंडबाय रह सकता है। यह दुनिया का ऐसा पहला टैबलेट है जो 2 महीने तक स्टैंडबाय रहने का दावा करता है।
बता दे Blackview नाम की कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस टैबलेट का नाम Blackview Active 8 Pro है। Active 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 10.36 इंच की 2.4K आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 2,000 x 1,200 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है।
Blackview Active 8 Pro Specifications
यह टैब 8GB रैम और 256GB इंटरनेट स्टोरेज के साथ आता है, वही इसमें आप मेमोरी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। बता दें इस टैबलेट में आपको 48MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा, इसके साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा।
इसकी साउंड क्वालिटी को मजबूत करने के लिए इसके दोनों तरफ स्पीकर फिट गए गए हैं, जो गेमिंग के दौरान काफी यूज़फुल रहते हैं। एंड्राइड 13 पर बेस्ड यह टैबलेट 4G की कनेक्टिविटी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस लैपटॉप में 22,000mAh की एक बड़ी बैटरी फिट की गई है, जो टैबलेट में आने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है।
कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दावा किया है कि यह 1400 घंटे यानी 2 महीने तक स्टैंडबाय रह सकती है। कंपनी ने इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए टैबलेट के साथ 33 वॉट का यूएसबी टाइप-सी चार्जर दिया है, हालांकि इस चार्जर से टेबलेट को चार्ज होने में काफी लंबा समय लगेगा।
ब्लैकव्यू कंपनी का यह टैबलेट मीडियाटेक के हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ आता है। यह ऑरेंज और ब्लैक दो कलर में मार्केट में पेश किया गया है। लोंग लास्टिंग बैटरी वाले इस टैबलेट की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी प्राइस 33,699 रुपये रखी गई है, लेकिन 10 से 24 जुलाई 2023 तक यह टैबलेट मात्र 19,699 रुपये में बेचा जाएगा, यदि कोई इस अवधि के बीच टैबलेट को खरीदता है तो उसे लगभग आधे पैसों की बचत हो जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि ये डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ही मिल सकता है।