बिहार में 1 लाख छात्रों को मिलेगा 4 लाख रु. तक का क्रेडिट कार्ड
बिहार क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के सभी जिलों को मिला कर इस वर्ष 1 लाख छात्रों को अधिकतम 4 लाख रुपए तक का क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे।
student credit card scheme: इस वर्ष दिए जाने वाले शिक्षा ऋण में सबसे ज्यादा 6561 पटना के छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। वही सबसे कम शिवहर के 494 छात्रों को इसका लाभ दिया जाएगा। पूरे राज्य में 1 लाख छात्रों को उच्चतर पढ़ाई करने के लिए इस वर्ष क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य जिलों में ऋण देने का निर्धारित लक्ष्य नीचे देखा जा सकता है।
- अररिया ( 1213 )
- अरवल ( 952 )
- औरंगाबाद ( 4320 )
- बांका ( 1535 )
- बेगुसराई ( 1201 )
- भागलपुर ( 3325 )
- भोजपुर (4495 )
- दरभंगा ( 4662 )
- बक्सर ( 1024 )
- गया ( 6421 )
- गोपालगंज ( 2627 )
- जमुई ( 1648 )
- जहानाबाद ( 783 )
- कटिहार ( 2464 )
- कैमूर ( 1375 )
- खगड़िया ( 1281 )
- किसनगंज ( 1386 )
- मधेपुरा ( 1890 )
- लखिसराई ( 797 )
- मधुबनी ( 5026 )
- मुंगेर ( 1651 )
- मुजफ्फरपुर ( 3973 )
- नवादा ( 2114 )
- पशिचमी चंपारण ( 3670 )
- पूर्वी चंपारण ( 5063 )
- पटना ( 6561 )
- पूर्णिया ( 2087 )
- रोहतास ( 3206 )
- सहरसा ( 1223 )
- समस्तीपुर ( 4502 )
- सारण ( 3380 )
- शेखपुरा ( 545 )
- शिवहर ( 494 )
- सीतामढ़ी ( 2752 )
- सुपौल ( 1547 )
- सिवान ( 2709 )
- वैशाली ( 1791 )
- नालंदा ( 2262 )
बिहार क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
बिहार क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक ऋण योजना है। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की जो लोग 10वीं या 12वीं तक की पढ़ाई कर लिया है। पर आगे की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है। तो ऐसे लोगों को इस योजना के अंतर्गत उच्चतर शिक्षा हासिल करने के लिए। अधिकतम 4 लाख रुपए तक की ऋण देने का प्रावधान किया गया है।
इस योजना का लाभ सिर्फ उच्चतर शिक्षा हासिल करने के लिए ही लिया जा सकता है। जैसे की बैचलर डिग्री या फिर मास्टर डिग्री या फिर कोई इंजीनियरिंग कोर्स को करने के लिए ही इसका लाभ लिया जा सकता है ।
विशेष जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते है।