बिहार संपर्क क्रांति कोविड स्पेशल ट्रेन से शराब के साथ 02 गिरफ्तार
समस्तीपुर: समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर गुरुवार को बिहार संपर्क क्रांति कोविड स्पेशल ट्रेन से RPF के द्वारा जांच किए जाने पर दो व्यक्ति के पास मौजूद बैग से 03 बोतल शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब बरामद होने के बाद शराब के साथ धराये व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिए गया है।
शराब के साथ पकड़ाए व्यक्ति की पहचान दरभंगा निवासी गुरचंद प्रसाद के रूप में की गई है एवं उनके साथ एक महिला भी इसमें शामिल है। साथ ही समस्तीपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर भी नियमित जांच के क्रम में 08 बोतल शराब बरामद की गई है।
जिसके संबंध में GRP थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा बताया गया है की रेलवे जंक्शन पर लगातार जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की अधिकतर ट्रेने दिल्ली से आती है जिसकों लेकर RPF और GRP पुलिस हर वक्त चौकन्ना रहती है।