Bihar News: अनियंत्रित दूध दूध टैंकर वाहन ने दो मजदूरों को कुचल, जिनमे से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
Bihar News: घटना समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक की है, जहा एक दूध टैंकर वाहन ने दो मजदूरों को कुचल डाला। एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे मजदूर की स्थिति काफी गंभीर है। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरपुर टारा वार्ड-14 के रहनेवाले सुरेश महतो के 32 वर्ष के पुत्र नीतीश कुमार के रूप मे हुई है, साथ ही जख्मी उसी गाव के रहने वाले संतोष कुमार के रूप मे हुई है।

बताया जा रहा है की दोनों मजदूर शौचालय निर्माण के लिए रिंग बनाने का काम करते है, और गुरुवार के दिन शौचालय निर्माण की टंकी बिठाने के लिए चक मेहसी जा रहे थे। इसी दौरान भट्टी चौक के पास एक अनियंत्रित दूध टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तेज आवाज होने के चलते वहा के लोगों ने उन दोनों को अस्पताल ले गए, जहा अस्पताल के डॉक्टर ने उन दोनों मे से नीतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया।