Bihar Chunav 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 01 नवंबर को बिहार के चार जिलों में क्रमवार तरीके से एक के बाद एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए सभी नेताओ ने लगातार जनसभा का आयोजन कर रहा है। वही बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए द्वितीय चरण के लिए आज के बाद से प्रचार प्रसार और सभा को स्थगित कर दिया जाएगा। क्योंकि द्वितीय चरण का चुनाव 03 नवंबर से शुरू हो रही है।
नरेंद्र मोदी अपनी पहली जनसभा छपरा जिलें के हवाई अड्डे में सुबह के 8:30am पर संबोधित करेंगे। उसके बाद वो वहा से समस्तीपुर के लिए निकलेंगे समस्तीपुर के हाउसिंग बोर्ड मैदान में में सुबह के 10:30am पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
समस्तीपुर में दूसरी जनसभा को संबोधित करने के बाद तीसरी जनसभा गांधी मैदान मोतीहारी में दोपहर के 12:30 बजे से संबोधित करेंगे। मोतीहारी में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे चौथी जनसभा पश्चिचमी चंपारण जिलें के बहुअरवा चौतरवा बगहा कृषि फार्म में दोपहर के 2 बजे से दिन की आखिरी जनसभा को संबोधित करेंगे।