Bihar BEd CET Result 2021: बिहार बिएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, 86 प्रतिशत उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा, ऐसे करें चेक
Bihar BEd CET Result 2021: बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अधिकारीक वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबासाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जारी की गई बिएड सामान्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट के अनुसार इस बार बिहार बीएड सीईटी में कुल 1,12,146 अभ्यर्थी पास हुए हैं लेकिन 1,36,772 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गया था।
1,36,772 अभ्यर्थियों में से 1,17,968 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 में पास हुए अभ्यर्थथियों में 47,757 महिला और 64,383 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। बीएड रेगुलर कोर्स के लिए 1,11,981 अभ्यर्थी एवं बीएड शिक्षा शास्त्री के लिए 165 अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं। ओवर ऑल देखा जाए तो इस परीक्षा में कुल 86 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। रिजल्ट को लेकर बताया जा रहा था कि बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के नतीजे 25 अगस्त जारी होंगे लेकिन एक दिन पहले घोषित कर दिया गया।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले यहां क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
- उसके बाद आपके सामने BEd CET Result 2021 करके एक लिंक दिखाई देगा।
- लिंक पर क्लिक करने से आपके सामने एक पेज खुलेगा।
- उस पेज में अपना रोल नंबर और जन्म तिथी डाल कर सर्च पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगा।