Bhola Shankar OTT Release: इस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी चिरंजीवी की एक्शन फिल्म ‘भोले शंकर’, कंफर्म हुई रिलीज़ डेट
Bhola Shankar OTT Release: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी की लेटेस्ट फिल्म ‘भोले शंकर’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी, हालांकि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में कामयाब नहीं हो सकी, क्योंकि इसका क्लैस सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’, अक्षय कुमार की ‘ओ माय गॉड 2’ और सनी देओल की ‘ग़दर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ था।
हालांकि इन सभी चार फिल्मों में से भोला शंकर ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे खराब परफॉर्म किया और एक फेलियर फिल्म साबित हुई। लगभग 101 करोड़ रुपये के बजट से बनी भोला शंकर ने भारत में जहां 30.62 करोड़ रुपये की कमाई, ही तो वही इसका वर्ल्ड वाइड 42.25 करोड़ रुपये रहा।
अब यह फिल्म सिनेमाघर में दर्शकों को नहीं बुला पाई तो मार्क्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है, इसके बाद चिरंजीवी के फैन घर बैठे फिल्म का लुफ्त उठा पाएंगे। जी हां भोले शंकर अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है और इसकी रिलीज डेट की ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दी गई है।
इस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी भोले शंकर
चिरंजीवी, तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत अनुमोलू स्टारर फिल्म भोले शंकर इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘भोले शंकर’ फिल्म 15 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है। अब जो लोग इस फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं तो वह अब कुछ दिनों बाद इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। read more