समस्तीपुर: आपसी विवाद में भाई ने ही भाई को मार दिया गोली, मौके पर हुई मौत
भाई ने ही भाई को मार दिया गोली: समस्तीपुर जिलें के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी गाँव में एक परिवार में बड़े भाई ने किसी बात को लेकर हुई आपसी विवाद में अपने छोटे भाई को गोली मार के मौत के नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। वही उसके छोटे भाई को गोली लगते ही मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान बिनदेश्वर राय का बड़ा पुत्र सुरेश कुमार एवं छोटे पुत्र राजेश कुमार के के रूप में किया गया है। पुलिस के मुताबिक दी गई जानकारी के अनुसार राजेश कुमार और सुरेश कुमार के बीच में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी क्रम में गुरुवार की शाम को फिर से शुरू हुई विवाद में बड़े भाई सुरेश कुमार ने अपने छोटे भाई को सीने में गोली मार दिया।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश अपनी माता पिता के हिस्से के जमीन बाटना चाहता था जिसकों लेकर गुरुवार की शाम को हुई विवाद में सुरेश कुमार ने अपने छोटे भाई को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सुरेश कुमार को गिरफ्तार करने के लिए संभावित जगह पर छापेमारी कर रही है।