BGMI India: गेमर्स के लिए खुशखबरी, फिर से धूम मचाने आ रहा बीजीएमआई
BGMI India: दिग्गज गेमिंग कंपनी क्राफ्टन को अपने सबसे लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारत में फिर से संचालित करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है, कंपनी को यह अप्रूवल 3 महीने के ऑडिट के बाद मिला है।
वापसी के बाद बीजीएमआई गूगल प्ले स्टोर पर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एंड्रॉयड ऐप्स की लिस्ट में टॉप पर आ गया है। बता दे मई 2023 में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया था कि इस गेम को सर्वर लोकेशन और डाटा सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों का पालन करने के बाद ट्रायल की मंजूरी मिली है।
उस समय उन्होंने कहा था कि अंतिम निर्णय लेने से पहले अगले 3 महीनों में यूजर्स के नुकसान, लत आदि अन्य मुद्दों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, अब लेटेस्ट रिपोर्ट आई है कि यह गेम सरकार के सभी नियमों का पालन कर रहा है।
नये अपडेट के साथ आया बीजीएमआई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीजीएमआई खेलने के लिए यह 29 मई 2023 से ही उपलब्ध हुआ था, लेकिन दोबारा जब इसे भारत में लॉन्च किया गया तो पिछले वर्जन के मुकाबले इसे काफी अपग्रेड किया गया है, नए गेम में अपडेट के बाद आपको इसमें नया नक्शा देखने को मिलेगा, जिसे नुसा कहा जाता है और इसमें नए हथियार और नए वाहन भी शामिल किए गए हैं।
बीजीएमआई खेलने के लिए तय किया गया समय
बता दे कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलने के लिए अब समय निर्धारित किया गया है, 18 साल से कम उम्र के बच्चे इस गेम को दिन में 3 घंटे और 18 साल से अधिक उम्र के गेमर इस गेम को 6 घंटे खेल सकते हैं, इसके बाद यह ऑटोमेटिक लॉगआउट हो जाएगा और दोबारा खेलने के लिए फिर से लॉगिन करना होगा। read more