BGAUSS C12i Electric Scooter: BGAUSS ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, पहले मॉडल के मुकाबले कीमत बेहद कम, मिलेंगे लंबी ड्राइविंग रेंज
BGAUSS C12i Electric Scooter: इलेक्ट्रॉनिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी BGAUSS ने मार्केट में अपना नया स्कूटर BGAUSS C12i EX लॉन्च कर दिया है, यह स्कूटर कंपनी के पहले मॉडल BGAUSS C12i MAX के मुकाबले बेहद सस्ता है और इसे ओला S1 एयर की टक्कर पर मार्केट में पेश किया गया है। BGAUSS का यह नया स्कूटर फीचर्स के मामले में काफी शानदार है और इसका डिजाइन भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर बनाया गया है।
दमदार बैटरी के साथ आता है C12i EX इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 Kwh की बैटरी दी गई है, वहीं इसमें 2500w पावर की मोटर मिल रही है, जानकारी के लिए आपको बता दें यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर IP67 रेटिंग के साथ आता है यानी आप इसकी मोटर पर चाहे जितना पानी गिराये, वो खराब नहीं हो सकती है।
बता दें BGAUSS C12i EX स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इन खास फीचर्स से लैस है BGAUSS का नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
BGAUSS के नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर C12i EX में मॉडर्न फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, इसमें आपको कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की सुविधा देखने को मिलेगी, इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडियो मीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस स्कूटर को केवल ड्रम ब्रेक के ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।
यह है C12i EX स्कूटर की कीमत
बता दें कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर C12i EX को 99,999 रुपए की एक्स शोरूम प्राइस में मार्केट में लॉन्च किया है, हालांकि ये 19 सितंबर 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दे इसका मुकाबला ओला के S1 एयर से होगा, क्योंकि उसकी भी कीमत एक लाख रुपये के आसपास ही है। read more