बेखौफ अपराधियों का तांडव, बेगूसराय में NH पर 30Km तक किया ताबड़तोड़ फ़ाइरिंग, 10 लोग घायल 01 की मौत
बिहार के बेगूसराय जिलें में NH31 और NH28 पर आधुनिक हथियार से लैस दो बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की शाम को करीब 4 से 5 बजे के आसपास 30 Km तक हाइवै पर ताबड़तोड़ फ़ाइरिंग किया है जिसमें 10 लोगों के घायल होने और 01 की मौत होने की पुष्टि डीआईजी ने किया है। लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो बेगुसराय जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा की गई फ़ाइरिंग में करीब 11 लोगों को गोली लगा है जिसमें से 01 की मौत हो चुकी है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की बेगूसराय जिलें से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवै के किनारे अपराधियों ने करीब 30 km तक फ़ाइरिंग करता गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि मल्हीपुर में- 02 लोग को, बरौनी थर्मल चौक पर 03 लोगों को, बरौनी के निकट 02 लोगों को, तेघड़ा में 02 लोगों को, एवं बछवाड़ा में 02 लोगों को गोली लगी है। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। घटना के बारे में बताया गया है की अपराधियों ने बरौनी थर्मल चौक से फ़ाइरिंग करना शुरू किया था।
घटना में गोली लगी व्यक्ति जिसकी मौत हुई है उसके बारे में बताया जा रहा है की एनएच 28 पर अपराधियों द्वारा बगराहा डीह में चलायी गयी गोलियों के शिकार बने चंदन कुमार नामक युवक की मौत हो गई है। वही अपराधियों द्वारा इस तरह की खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद बेगूसराय एसपी द्वारा बताया गया हैं कि पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी गयी है और अपराधी गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाली जा रही है।
वही पुलिस द्वारा बछवाड़ा के पास सड़क किनारे लगी एक सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो उस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है की एक बाइक पर हेलमेट लगाए हुए व्यक्ति बाइक चला रहा है एवं उसके पीछे बैठा हुआ व्यक्ति हथियार के साथ बैठा हुआ है। महज दो अपराधियों ने मिलकर इस तरह की खौफनाक घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गया और पुलिस अभी तक अपराधी के बारे में नाम तक पता नही कर पाई है।
एसपी ने कहा-नाकेबंदी की है
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाइक सवार दो बदमाश NH पर घटना को अंजाम दे रहे हैं। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में पुलिस टीम नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है।
सभी घायलों और मृतक की पहचान कर ली गयी है। घायलों में 1. विशाल सोलंकी, 2. रंजीत कुमार, 3. प्रशांत कुमार रजक, 4.नीतीश कुमार, 5.अमरजीत कुमार, 6. गौतम कुमार, 7. भरत यादव, 8. नीतीश कुमार, 9. जीतू पासवान शामिल है। जबकि मृतक की पहचान गोपाल सिंह के 30 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रुप में हुई है जो सोकहरा का रहने वाला था। read more