AAP सांसद को निलंबित करने पर कार्यकर्ताओं ने किया नारेबाजी एवं केन्द्र सरकार का किया पुतला दहन
समस्तीपुर AAP: राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन और अन्नदाता किसान विरोधी विधेयक के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए एवं जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के मगरदहीघाट, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, रामबाबू चौक, स्टेशन चौक, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, गणेश चौक होते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक पर जुलूस निकालते हुए पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया एवं केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। सभा को संबोधित करते हुए मोरवा विधानसभा के प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार आम जनता की सरकार नहीं है बल्कि वह बड़े रईस लोगों की सरकार है।
भाजपा की सरकार किसानों को बड़े लोगों के हाथों की कठपुतली बनाना चाहती है। इसलिए किसान के लिए आवाज उठाने वाले राज्यसभा के सांसद संजय सिंह का निलंबन लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। विरोध सभा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष केशव प्रसाद सिन्हा उर्फ संतोष जी एवं महिला जिला अध्यक्ष रेणु पुर्वे के द्वारा किया गया। विरोध सभा को अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह, प्रो. जितेंद्र कुमार सिंह, महीला जिलाध्यक्ष रेणु पूर्वे, मो.सईदुर रहमान एवं अन्य कई लोगों ने संबोधित किया।