उजियारपुर: बेलारी पैक्स में धान खरीदारी नहीं करने को लेकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी से की लिखित शिकायत
उजियारपुर प्रखंड के बेलारी पंचायत में पैक्स में धान की खरीदारी नहीं होने से नाराज किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर से लिखित शिकायत देकर धान की खरीदारी करवाने के लिए अनुरोध किया है। बेलारी में पैक्स को लेकर बताया जा रहा है कि धान की खरीदारी भी अगर की जाती है तो सिर्फ और सिर्फ पेपर पर ही किया जाता है।
उक्त बातें बेलारी पंचायत के सरपंच पुत्र संतोष कुमार ने बताया है एवं उन्होंने इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत किया है। पैक्स द्वारा धान की खरीदारी ना करने से परेशान किसान अपने धानों को आधे कीमतों पर बिचौलिये के हाथों बेचने को मजबूर है।
वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है इसे आगे की कार्रवाई में भेज रहे हैं। अब देखना यह है कि धान की खरीदारी किसानों से की जाती है या पेपर पर ही खेल होता है। वहीं इस संदर्भ में उजियारपुर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी रवींद्र कुमार से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क विफल रहा।