उजियारपुर क्षेत्र संख्या 28 जिला पार्षद सदस्य रिंकी कुमारी ने किया वोट का बहिष्कार, धन-बल का अनैतिक खेल गांधीजी के सपनों के पंचायत के लिए घातक- रिंकी कुमारी
समस्तीपुर: जिला परिषद् के गठन के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करते हुए जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-28 उजियारपुर से जिला पार्षद सदस्य रिंकी कुमारी ने कहा कि जिला परिषद् अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में धन-बल का अनैतिक खेल लोकतांत्रिक संस्था के लिए बहुत ही घातक है यह मतदाताओं और समाज के जनसेवा के मूल्यबोध पर हमला है।
जनहित के मुद्दों और पंचायत संस्थाओं के संविधान प्रदत्त अधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है साथ ही हम अपने मतदाताओं के मान-सम्मान की रक्षा को लेकर कटिबद्ध हैं। इसलिए मैंने पूरी चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने पंचायती राज संस्था के जरिए गांव में जनता द्वारा चुनी गई अपनी सरकार का सपना देखा था। लेकिन आज के दौड़ में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि स्वयं अपना सम्मान भी नहीं बचा पा रहे हैं।
उजियारपुर जिला पार्षद सदस्य रिंकी कुमारी ने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही मैंने अपनी वोट बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए जिला अधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देने की पेशकश किया तो जिलाधिकारी ने आवेदन लेने से इंकार करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक हॉल में उपस्थित रहने को कहा जो कि हमारे लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है।