उजियारपुर: बदमाशों ने युवक को पुराने विवाद को लेकर गोली मारकर किया घायल
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के महिसारी गांव के विषहर स्थान के निकट मंगलवार की शाम पहले से घात लगाए बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक ने गोली लगने के बाद भी जैसे तैसे कर घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई फिर स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार युवक के द्वारा बताया गया है की जिस व्यक्ति ने उसे गोली मारा है उसके साथ पहले से ही कुछ विवाद चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम को जब युवक अपने दोस्तों के साथ खेत से काम कर वापस अपने घर लौट रहा था तो पहले से घात लगाए बदमाशों ने युवक पर फ़ाइरिंग कर दिया जिसके कारण गोली युवक के बाह में जाकर लग गई।
घायल अवस्था में ही युवक घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की पहचान गांव के ही सुरेन्द्र राय के पुत्र रविरंजन कुमार के रुप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंच कर घटना की छान बिन में जुट गए।