उजियारपुर: 140 लोगों के घर में घुसा बूढ़ी गंडक का पानी, लोगों ने घर छोर बांध पर लिया शरण
उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले अंगारघाट गांव में भी अब बूढ़ी गंडक का पानी घुसना सुरू हो गया है। दिन प्रतिदिन बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर में वृद्धि हो रही है जिसके वजह से गंडक किनारे बूढ़ी गंडक के तट पर बसे हुए लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है।जिसके कारण लोग अपना घर छोड़कर बांध पर शरण ले रहे है।
बूढ़ी गंडक के तट पर बसे 140 परिवारों के घरों में पानी घुस गया है जिसके कारण लोग नदी के दाया तटबंद पर बसेरा बनाकर रह रहे हैं। गांव के से पलायन करने वाले लोगों में राजेंद्र सहनी, दशरथ सहनी, वनठू सहनी, लक्ष्मण सहनी, रामविलास सहनी, उमेंद्र सहनी, दिनेश सहनी, सच्चिनन्द प्रसाद सिन्हा, शमशुल सह, रसूल साह, अनिल भंडारी, मन्टून भंडारी , प्रमोद पासवान सहित 140 परिवार के लोग शामिल है।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनयर अहमद मुन्ना सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया अंसार अहमद आदि ने इस समस्या से लड़ने के लिए राहत सामग्री की मांग की है।