बिहार: जीत के जश्न पर डीजे के साथ जुलूस को रोका तो मुखिया समर्थकों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, विडिओ वाइरल
मुखिया समर्थकों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: बिहार के सीतामढ़ी जिलें के नानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरी गांव में शनिवार को जीत की जश्न मनाने के लिए मुखिया समर्थकों ने डीजे के साथ जुलूस निकाल रहा था। इसकी सूचना जब नानपुर पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर डीजे के साथ जुलूस निकालने से रोका, जिसके बाद क्या था मुखिया के समर्थकों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार नानपुर प्रखंड के गौरी पंचायत से योगेंद्र मण्डल हाल ही में मुखिया निर्वाचित हुए है। जीत की जश्न पर मुखिया समर्थकों के द्वारा डीजे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से डीजे एवं जूलुस पर प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके मुखिया समर्थक ने जुलूस निकाला।
इसकी सूचना पर जब नानपुर थाना की पुलिस पहुंची तो मुखिया के समर्थकों को जूलुस निकालने से रोकी उसके बाद मुखिया के समर्थकों ने उग्र रूप लेते हुए पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा एवं पुलिस की टीम को खदेड़ दिया। इस मामले में दरोगा आरपी यादव के बयान पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।