बिहार में ठनका गिरने से 25 लोगों की मौत, समस्तीपुर में 08 और कटिहार में 06 लोगों की मौत
मौसम विभाग ने किया अलर्ट अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना।
बिहार में आज गुरुवार 2 जून को ठनका गिरने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या समस्तीपुर मैं है।
समस्तीपुर जिले में ठनका गिरने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है। वही कटिहार जिले मैं 6 लोगों की मौत हो गई है।
पटना के दुल्हिन बाजार में 5 लोगों की मौत ठनका गिरने के कारण गई है तथा पूर्वी चंपारण में चार लोगों की मौत ठनका गिरने की वजह से हुई है। शिवहर में दो लोगों की मौत हो गई हैं।
मरने वालों में अधिकतर लोग किसान है जो अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी बीच बारिश के समय वज्रपात होने के कारण बिहार में कुल 25 लोगों की जान चली गई है।
मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया।
पटना मौसम विभाग के निदेशक आनंद शंकर ने कहा है कि बिहार के विभिन्न जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना है। उन्होंने किसान एवं आम लोगों से अपील किया है कि जितना हो सके बाहर जाने से बचे अपने घरों में सुरक्षित रहे।