Jobs
IBPS CRP-RRBs-X Officer Scale-I का pre रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखे अपना रिजल्ट
IBPS CRP-RRBs-X Officer Scale-I: इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग सिलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रुप “ए” लेवल अधिकारियों (स्केल- I) की भर्ती के लिए आरआरबी (CRP-RRBs-X) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार, CRP-RRBs-X Officer Scale-I के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।
ऐसे check करें अपना IBPS CRP-RRBs-X Officer Scale-I pre result
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं या नीचे दिए गए direct result पेज पर जाए।
- डायरेक्ट result पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
- उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर और अपना पासवर्ड डालें।
- उसके नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालें
- फिर सबमिट button पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
नोट: IBPS CRP-RRBs-X Officer Scale-I के परीक्षा में शामिल हुए उमीदवारों के लिए रिजल्ट देखने का लिंक 24 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा।