उजियारपुर: मालती में मनरेगा योजना में लाखों की फर्जीवाड़ा, आवास योजना के लाभार्थी को झांसा देकर मजदूरी पर 93 लाख 73 की निकासी
उजियारपुर प्रखंड में मनरेगा योजना में लाखों की फर्जी निकासी के खिलाफ भाकपा-माले के द्वारा तीन स्थानों मालती चौक, पतैली पश्चिमी सुरजपुर और भगवानपुर कमला पंचायत भवन पर दुसरे दिन अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल जारी है। उजियारपुर मनरेगा पीओ इल्ताफ हुसैन के मिलीभगत से मालती में पशु शेड निर्माण के लाभार्थी के नाम पर 26,71,856 रुपए , वृक्षारोपण कार्य सड़क के किनारे दोनों तरफ 75 यूनिट में कुल 15 हजार पौधा लगाने के नाम पर 14,61,051 रुपए, किसानों की निजी जमीन में वृक्षारोपण कार्य के नाम पर 2,21,997 रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी के भुगतान के नाम पर 93,73,807 रुपए के अलावे थोगा चौर में नाला उड़ाही सहित अन्य नाला उड़ाही के नाम पर 1,54,543 रुपए की फर्जीवाड़ा किया गया है।
मालती में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण, मिट्टीकरण, ईंटकरण, पीसीसी निर्माण पर खर्च की गई राशि को छोड़ दिया जाए तो कुल 1,38,83,254 रुपए की खर्च की गई राशि में साफ-साफ फर्जीवाड़ा दिखाई दे रहा है। पतैली पश्चिमी सुरजपुर में भूख-हड़ताल स्थल पर मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर फर्जी निकासी के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराने और पीओ इल्ताफ हुसैन के द्वारा नौकरी के दौरान आय से अधिक अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति का उच्चस्तरीय जांच कराने , पीओ के कार्यकाल में सैकड़ों फर्जी योजना का फाईल खोल कर लाखों रुपए की निकासी कर लिए जाने के खिलाफ योजना का भौतिक सत्यापन कराने की मांग किया है।
भूख-हड़ताल पर बैठे अर्जुन दास ने बताया कि बाबूलाल चौक से श्मशान तक सड़क के किनारे वृक्षारोपण कार्य कुल 6 यूनिट , लौआ बाहा से ट्रांस्फर्मर तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखर से लौआ बांध तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य, राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतैली पोखर तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य और सूरजपुर से लेकर बलरामपुर तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य के अलावे मनरेगा से पशुशेड का निर्माण, मनरेगा से सोखता का निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को झांसा देकर दुसरे मजदूरों के नाम से मजदूरी की राशि का फर्जी निकासी कर लिया गया है। भूख-हड़ताल स्थल भगवानपुर कमला पंचायत भवन पर भीम सहनी ने बताया कि कमला पंचायत के दर्जनों योजना में फर्जी निकासी के अलावे रायपुर में कब्रिस्तान में मिट्टीकरण के नाम पर फर्जी निकासी कर लिया गया है जबकि रायपुर पंचायत में कब्रिस्तान नहीं है।
भूख-हड़ताल स्थल पर जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, फिरोजा बेगम, प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान, महेश प्रसाद सिंह, मो० कमालुद्दीन, नवीन प्रसाद सिंह, रामनारायण सिंह, मो० यूसुफ, राम लखन सिंह, राम नारायण सिंह, नवीन कुमार, सुनील सिंह, राजेन्द्र दास, रंजीत सहनी, भीम सहनी, बिनो दास, श्यामसुंदर सिंह, बालेश्वर सहनी, मो० सकुर, कमलेश रजक, मुन्ना कुमार सिंह, रघुनाथ सहनी, दिनेश प्रसाद सिंह, शंकर दास, हरिदेव दास, आइसा जिला सह सचिव मो० फरमान, आइसा जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार सहनी, जुगेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बौधु महतो, मो० चांद के अलावे भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य व उजियारपुर प्रभारी फूलबाबू सिंह आदि उपस्थित थे।